आजमगढ़: सड़क की आडिट कर होगी हादसे के कारणों की तलाश

Youth India Times
By -
0

एसपी अनुराग आर्य ने यातायात नियमों के पालन का दिलाया संकल्प
आजमगढ़। पुलिस लाइन में सोमवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने दीप जलाकर सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया। इस दौरान यातायात के नियम बताए गए और लोगों को उसके पालन का संकल्प दिलाया गया। तय हुआ कि हर दिन किसी एक सड़क की आडिट कराई जाएगी और उस पर हादसे के कारकों की तलाश कर संबंधित विभाग को अवगत कराया जाएगा। उपरोक्त उद्घाटन समारोह चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह दिनांक 18.04.2022 से 24.04.2022 तक मनाया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यातायात के बेसिक नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। कहा कि हेलमेट, सीट बेल्ट, ड्राइविंग लाइसेंस के बगैर कोई भी व्यक्ति वाहनों का संचालन न करे। नशे की हालत में ड्राइविंग खुद के जान के लिए खतरा बनता है इसलिए ऐसा कदापि न करें। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत तिपहिया वाहनों में दाएं तरफ राड लगाना और बड़े वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाना अनिवार्य किया जाएगा, ताकि हादसों की संभावनाओं को रोका जा सके।

सुरक्षा आडिट के तहत एएसपी यातायात व संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी सड़क पर हादसों के कारकों को चिह्नित कर रिपोर्ट बनाकर उसे ठीक कराने के लिए संबंधित विभाग को भेजेंगे। स्कूली बसों की फिटनेस ठीक रखने और क्षमता से ज्यादा बच्चों को न बैठाने का सुझाव देते हुए अभिभावकों से कहा कि अगर बच्चे के पास ड्राइविंग लाइसेंस न हो, तो उन्हें गाड़ी न दें, क्योंकि चेकिंग के दौरान जिनके नाम से गाड़ी का पंजीकरण होता है उन्हीं के नाम चालान काटा जाता है। ऐसे में खुद चालान और समन शुल्क से बचने के लिए यातायात के नियमों का पालन जरूर करें। उसके बाद सड़क सुरक्षा सप्ताह रैली निकाली गई। इस मौके पर आरटीओ रामवृक्ष सोनकर, एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल, एएसपी यातायात सुधीर जायसवाल, यातायात प्रभारी कौशल किशोर पाठक, आरआइ पवन कुमार सोनकर आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)