आजमगढ़: चोरों ने दी दस्तक तीन घरों को बनाया निशाना

Youth India Times
By -
0

रानी की सराय व जीयनपुर क्षेत्र में हुई वारदात
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। रानी की सराय थाना व जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात चोरों ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हुए तीन घरों को अपना निशाना बनाया। तीनों घरों से नगदी व जेवर सहित लगभग 15 लाख की संपत्ति चोरों के हाथ लगी बताई गई है।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के सिरसाल ग्राम निवासी सरजन यादव परिवार की आजीविका चलाने के लिए आटा चक्की का संचालन करते हैं रविवार की रात भोजन के बाद पूरा परिवार अपने अपने स्थान पर सोने चला गया रात में मकान की छत के रास्ते सीढ़ी से नीचे उतरे चोर घर में सो रहे गृहस्वामी के कमरे दरवाजा बाहर से बंद कर पूरे घर को खंगाल डालें भोर में करीब 4रू00 बजे जब ग्रह स्वामी की नींद खुली तो दरवाजा बाहर से बंद देख उन्होंने पड़ोसियों को आवाज देकर घर का दरवाजा खुलवाया अंदर कमरों में बिखरे सामान देख गृह स्वामी व उनके परिजन बदहवास हो गए चोर घर में रखे बक्से, सूटकेस आदि उठा कर ले जा चुके थे। पीड़ित गृहस्वामी के अनुसार बिजली बिल जमा करने के लिए जुटाए गए डेढ़ लाख रुपए व तीन लाख के जेवर सहित लगभग पांच लाख की संपत्ति चोरों के हाथ लगी है। पीड़ित को सोमवार के दिन बिजली बिल जमा करना था और एक दिन पहले ही चोरों ने परिवार को तगड़ा झटका दे दिया। घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना को संदिग्ध बताते हुए वापस लौट गई। सिरसाल गांव में पुलिस की इस कार्रवाई की चर्चा जोरों पर है। इसी क्रम में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मालटारी गांव में रविवार की रात चोरों ने दो घरों पर धावा बोल दिया। मालटारी ग्राम निवासी शिवमूरत गोंड पुत्र मेवालाल के घर में पिछले रास्ते से घुसे चोर घर घर में सो रहे परिजनों का दरवाजा बाहर से बंद कर पूरे घर को खंगाल डाले। शिवमूरत के घर से नकदी व जेवर समेत लगभग 10 लाख की संपत्ति चोर समेट ले जाने में सफल रहे। वहीं इसी गांव के बृजराज गौड़ पुत्र अक्षैबर के घर में घुसे चोर घर में मौजूद बक्से, अटैची आदि उठा ले गए। गांव के सिवान में बक्सों को तोड़कर चोर एक लाख कीमत की संपत्ति समेट ले गए। सोमवार की सुबह सिवान में गेहूं की फसल काटने गए लोग खेत में टूटे पड़े बक्से, अटैची आदि देख दंग रह गए। इसके बाद गांव वालों को वारदात की जानकारी हुई। सूचना पाकर सीओ सगड़ी व जीयनपुर कोतवाल भी मौके पर पहुंच गए। पीड़ित परिवारों के अनुसार दोनों घरों से लगभग 11 लाख की संपत्ति चोरों के हाथ लगी है। घटना के बाबत पीड़ितों द्वारा स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दे दी गई है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)