आजमगढ़: अर्थदण्ड की सजा भुगत रहे दो बंदी हुए जेल से रिहा

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री व कारागार मंत्री की पहल पर सूबे की जेलों में अर्थदंड की सजा भुगत रहे बंदियों की रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। इसी क्रम में बुधवार को जिला कारागार में अर्थदंड जमा न कर पाने की वजह से असहाय रहे दो बंदी जेल से रिहा कर दिए गए।
बताते चलें कि प्रदेश में दूसरी बार सत्ता संभाल रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर अदालत से अर्थदंड की सजा भुगत रहे बंदियों की रिहाई के लिए शासन स्तर से पहल की गई। शासन के निर्देश पर ऐसे बंदियों की सूची बनाई गई जो अर्थदंड जमा न कर पाने की वजह से जेल में जीवन काटने को मजबूर थे। आजमगढ़ मंडल कारागार में ऐसे दो बंदी चिन्हित किए गए। तत्पश्चात स्वयंसेवी संस्था द्वारा उक्त दोनों बंदियों पर लगे 19 हजार रुपए अर्थदंड की रकम न्यायालय में मंगलवार को जमा कराई गई। न्यायालय के आदेश पर बुधवार को जिला कारागार में अर्थदंड की सजा भुगत रहे दोनों बंदियों की रिहाई का रास्ता साफ हो गया। बुधवार की शाम जेल से रिहा किए गए बंदियों में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हिसामुद्दीनपुर ग्राम निवासी रामजीत गोंड उर्फ नाटे पुत्र जगतु गोंड तथा मुबारकपुर थाना क्षेत्र के लोहरा ग्राम निवासी सुभान अहमद उर्फ आदिल शेख पुत्र आरिफ शेख बताए गए हैं। इस संबंध में जेल प्रशासन का कहना है कि रिहा किए गए दोनों बंदियों को सख्त हिदायत एवं शुभकामना देते हुए जेल से विदा किया गया कि वह दोबारा किसी आपराधिक कृत्य में शामिल नहीं होंगे। इस मौके पर जेलर रविंद्र नाथ, डिप्टी जेलर श्रीधर यादव, आनंद कुमार एवं नीलम कुमारी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)