मऊ: रेलवे फाटक के निकट से हटवाया गया अतिक्रमण

Youth India Times
By -
0

दी गई चेतावनी भविष्य में दुबारा हुआ अतिक्रमण तो दर्ज होगा मुकदमा, वसूला जायेगा जुर्माना
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मऊ। वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में रेलवे फाटक के निकट हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। बता दें कि इस अतिक्रमण के चलते हमेशा जाम की समस्या के साथ-साथ दुर्घटना की प्रबल संभावना रहती थी। यातायात को सुचारू रूप से संचालित बनाए रखने के लिए रेलवे फाटक थाना कोतवाली के निकट अवैध अतिक्रमण हटवाया गया, साथ ही समस्त अवैध अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण करते हैं तो सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जुर्माना भी लगाया जाएगा, साथ ही अतिक्रमण हटाने में जो खर्च आएगा उसे भी वसूला जाएगा। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि इसी प्रकार रोजा, चौक आदि रास्तों में जो अवैध अतिक्रमण है उसे हटाने हेतु लोगों को सचेत कर दिया जाए कि किसी भी दिन हटा दिया जाएगा। मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका और थानाध्यक्ष कोतवाली उपस्थित रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)