आजमगढ़: निराश न हों पीजी छात्र, सभी को मिलेंगे स्मार्टफोन या टैबलेट

Youth India Times
By -
0

जिले के 87 हजार युवाओं को मिलेगा लाभ
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा के घोषणा पत्र में जारी की गई योजना के अनुसार प्रदेश सरकार युवाओं से किए गए वादे पर खरा उतरेगी। डीजी शक्ति योजना के अंतर्गत में शासन की तरफ से जनपद से चिन्हित किए गए 87000 स्नातक छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन या टेबलेट वितरित किए जाएंगे। इस योजना की शुरुआत भी हो चुकी है। जिले में अब तक 10000 स्मार्टफोन व 4000 टेबलेट आ चुके हैं। फिलहाल शुरुआत थर्ड ईयर के अंडर ग्रेजुएट छात्र-छात्राओं से की जा रही है। इसमें जो सूची पूर्वांचल विश्वविद्यालय की तरफ से प्रशासन को सौंपी जा रही है उन्हीं नामों को मोबाइल या टेबलेट पर चस्पा कर उनको वितरित किया जा रहा है। पीजी कालेजों से इसकी शुरुआत की गई है। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल मिश्र ने बताया कि स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण में कहीं त्रुटि या गड़बड़ी न हो इसके लिए हर एक बिंदु पर कड़ाई से जांच कर ही इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। इसीलिए इस कार्य में थोड़ा विलंब हो रहा है। कुछ दिनों पहले तक आचार संहिता लगी थी, इसलिए यह कार्य नहीं हो सका था। अब इसको शुरू कर दिया गया है। जल्द ही सभी युवाओं को उनकी बेहतरी के लिए किए जा रहे सरकारी प्रयास धरातल पर सुखद परिणाम दिखाते नजर आएंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)