आजमगढ़: 7 अप्रैल को सुनाई जायेगी कुंटू सिंह को सजा

Youth India Times
By -
0

कुख्यात ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू की गैंगेस्टर कोर्ट में हुई पेशी
सीपू सिंह हत्याकाण्ड सहित गैंगेस्टर के दो अलग-अलग मामलों में हुई सुनवाई
आजमगढ़। कुख्यात माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सोमवार को कासगंज जेल से पेशी पर आजमगढ़ लाया गया। गैंगस्टर के दो अलग-अलग मामलों के अलावा पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में भी सोमवार को सुनवाई थी। इन तीनों मामलों में ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह को सजा सुनाई जानी है। जिसके लिए न्यायाधीश ने सात अप्रैल की तिथि नियत किया है। जिसे देखते हुए कोर्ट ने कुंटू को सात अप्रैल तक आजमगढ़ जिला कारागार में ही रखने का निर्देश भी दिया है। कुंटू सिंह और उसके नौ साथियों पर जीयनपुर कोतवाली में दर्ज गैंगेस्टर के एक मामले में तीन दिन पूर्व ही सजा सुनाई गई है। जिसमें कुंटू व नौ साथियों को 10-10 साल की सजा और 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था।
वहीं अब गैंगेस्टर के दो व 2013 में हुए पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की हत्या मामले में सुनवाई चल रही है। सोमवार को इन मुकदमों में कुख्यात कुंटू की पेशी थी। जिसके लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था में कुंटू को कासगंज जेल से जिले में लाकर गैंगस्टर कोर्ट में पेश किया गया। न्यायाधीश ने सुनवाई की कवायद पूरी करते हुए फैसले के लिए सात अप्रैल की तिथि नियत कर दी। पेशी पर कासगंज से आने के बाद फैसला आने तक तक कुंटू सिंह को जिले में रोकने का निर्देश भी न्यायाधीश ने दिया है। जिसके चलते कुंटू सिंह अब सात अप्रैल तक आजमगढ़ कारागार में ही रहेगा। उक्त मुकदमों में कई अभियुक्त अभी तक फरार चल रहे है। ऐसे में संभावना जतायी जा रही है कि फरार अभियुक्तों की पत्रावली अलग कर कुख्यात कुंटू सिंह पर फैसला आ जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)