मऊ: आगामी परीक्षाओं को लेकर छात्र-छात्राओं को टिप्स देंगे प्रधानमंत्री

Youth India Times
By -
0

1 अप्रैल को दोनों विद्यालयो में होगा लाइव प्रसारण
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मऊ। बुधवार को केन्द्रीय विद्यालय व जवाहर नवोदय विद्यालय महुआर कसारा के संयुक्त प्रेसवार्ता कर परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की जानकारी दी गई। केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य रजनीश कुमार त्रिपाठी व जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य मुख्तार आलम ने बताया कि परीक्षाओं के दौरान टेंशन में रहने वाले छात्र-छात्राओं के लिये टेंशन मुक्त के टिप्स इस बार कोई टीचर नहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे। जवाहर नवोदय विद्यालय व केन्द्रीय विद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लाइव संवाद किया जाएगा। बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को 11 बजे से परीक्षा पे चर्चा के पांचवे संस्करण के दौरान दुनिया भर के छात्र छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। इस कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कक्षा 10 व 12 के बोर्ड परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों से परिचर्चा करेंगे। इसका आयोजन नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में होगा। इस कार्यक्रम में जिन छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछने का अवसर मिलेगा। परीक्षा पे चर्चा एक बहुत प्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रम जो विगत वर्ष कोविड महामारी के कारण नहीं हो सका था। एक अति महत्वपूर्ण जीवंत कार्यक्रम है जिसमे प्रधानमंत्री अनूठे आकर्षक शैली में परीक्षा के तनाव और संबंधित क्षेत्रों से संबंधित छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते है। कोविड-19 महामारी से उबरने और परीक्षा के ऑफलाइन मोड़ में जाने के महत्व पर एवं तनाव मुक्त माहौल बनाने को को लेकर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक बड़े आंदोलन एग्जाम वारियर छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक और अभिभावक भी जुडेंगे और तनाव मुक्ति परीक्षा के टिप्स लेंगे। रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के लिए देशभर से लगभग 15.7 लाख प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण कराया था। उन पंजीकृत विद्यार्थियो द्वारा पूछे गये प्रश्नो का उत्तर भी प्रधानमंत्री देगें।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)