आजमगढ़: गन्ना किसानों को दी गई विशेष जानकारी, किसानों को होगा गन्ने से अधिक लाभ

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-राजू कुमार
आजमगढ़। गन्ना विकास परिषद सठियांव के तत्वाधान में एक दिवसीय सामूहिक सभा का आयोजन ग्राम -कटोही ब्लाक कोयलसा में किया गया । कार्यक्रम में कृषकों को गन्ने से अधिक उपज प्राप्त करने हेतु कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा के वैज्ञानिक डॉक्टर रसूल मोहम्मद द्वारा गन्ने की नई प्रजाति, गन्ने में लगने वाले कीट एवं रोगो के साथ जैविक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सठियांव द्वारा गन्ने की खेती से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु पंचामृत ( यानी ट्रेंच विधि से गन्ने की बुवाई, सहफसल ,ड्रिप सिंचाई , पेड़ी प्रबंधन एवं ट्रेंस मल्चिग ) अपनाने की सलाह दी गई । इसके अलावा किसानों को नैनो यूरिया के बारे में विस्तार से बताया गया । समिति बुढ़नपुर के सचिव द्वारा फार्म मशीनरी बैंक के बारे में भी जानकारी दी गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रगतिशील कृषक केदार यादव द्वारा की गई । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय गन्ना पर्यवेक्षक अच्छेलाल सोनकर, रमेश प्रसाद सहित कृषक गोरे यादव, कमला प्रसाद , कवलधारी, निजामुद्दीन जय सिंह यादव एवं ओमकार यादव सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)