आजमगढ़: जिला अस्पताल पर प्राइवेट एंबुलेंस वालों का कब्जा, मरीज को लेकर हुई मारपीट, देखें वीडियो

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जिला अस्पताल में व्याप्त दुर्व्यवस्था पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा किए जा रहे औचक निरीक्षण के बाद भी समस्याएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अस्पताल परिसर में प्राइवेट एंबुलेंस वालों का कब्जा बरकरार है। जबकि जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल परिसर में प्राइवेट एंबुलेंस के प्रवेश पर अंकुश लगाने के लिए जिम्मेदारों को सख्त निर्देश दिया है। होली पर्व के दौरान मऊ जनपद से आए एक मरीज को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिए जाने पर उसे ले जाने के लिए दो प्राइवेट एंबुलेंस मालिक व चालकों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान मरीज के साथ आए तीमारदार एवं वहां मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहने में ही अपनी भलाई समझे। दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई अस्पताल परिसर में मौजूद कुछ युवाओं के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। इस घटना के बाद भी अस्पताल परिसर में निजी एंबुलेंस का कब्जा बरकरार है। अस्पताल से रेफर किए जाने वाले मरीजों को हायर सेंटर पहुंचाने के लिए एंबुलेंस के मालिक व चालक गिद्धदृष्टि जमाए रहते हैं। बताया जाता है कि इस मामले में कमीशनखोरी का खेल भी अपने चरम पर है। निजी एंबुलेंस का संचालन करने वाले लोग मरीज को अपने एंबुलेंस में ले जाने के लिए अस्पताल में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों को सुविधा शुल्क के रूप में मोटी रकम मुहैया कराते हैं, जिसके चलते अस्पताल कर्मी भी उनका सहयोग करने से बाज नहीं आते। जिला प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की भी जिम्मेदारी बनती है कि उनके द्वारा अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लग सके। देखना है इस मामले में जिला एवं स्वास्थ्य प्रशासन कौन सा कदम उठाता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)