अखिलेश यादव को वेस्ट यूपी में लगा बड़ा झटका

Youth India Times
By -
0

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव ने छोड़ी पार्टी, आप में हुए शामिल
नोएडा। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव व सपा नेता सुमित चपराना ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर सुमित चपराना को पार्टी की सदस्यता दिलाई है। मौके पर आप जिला अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन, नोएडा विधानसभा से प्रत्याशी रहे पंकज अवाना भी मौजूद रहे। गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले सुमित चपराना ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जन कल्याण की नीति और कार्य से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। उनका कहना है हमारा सपना उत्तर प्रदेश के नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं के साथ उनका अधिकार दिलाना है।
उल्लेखनीय है कि यूपी विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार अखिलेश यादव को पराजय का सामना करना पड़ा है। उनकी उम्मीद के मुताबिक विधानसभा चुनाव के परिणाम नहीं आए हैं। लिहाजा उनका उत्तर प्रदेश का फिर से मुख्यमंत्री बनने का सपना टूट गया। हाल ही में आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में समाजवादी पार्टी गठबंधन को 125 सीटें ही मिली हैं। इस परिणाम ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी अखिलेश यादव की चिंता बढ़ा दी है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की चर्चा थी। लेकिन अब इस बाबत सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को स्थिति साफ कर दी है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह यूपी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे। गौरतलब है कि इस बार के विधानसभा चुनाव परिणामों में समाजवादी पार्टी ने पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन सरकार बनाने में विफल साबित हुई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)