आजमगढ़: फर्जीवाड़ा के मामले में आरोपी जीजा-साला गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। सिधारी थाने की पुलिस ने फर्जी अभिलेखों के आधार पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी से कर्ज लेने वाले जीजा-साले को नरौली तिराहे से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार तहबरपुर थाना क्षेत्र के करवनिया ग्राम निवासी कमला देवी पत्नी स्व० श्रीराम ने बीते वर्ष एक अक्टूबर को लिखित प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसके पुत्र प्रेमनाथ दीपक ने अपनी सास व साले की मिलीभगत से फर्जी आधार कार्ड तथा फर्जी हस्ताक्षर के आधार पर उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड से 25000 रुपए का कर्ज ले लिया है। महिला की शिकायत पर सिधारी थाने में आरोपी जीजा-साले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। मंगलवार को सिधारी थाने पर तैनात उपनिरीक्षक अवधेश कुमार को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि फर्जीवाड़ा के मामले में वांछित प्रेमनाथ दीपक व उसका साला आकाश कुमार दोनों नरौली तिराहे पर मौजूद हैं। पुलिस बताए गए स्थान पर दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान प्रेमनाथ दीपक ने बताया कि हमने मजबूरीवश फर्जी तरीके से लोन लिया है। जबकि उसके साले आकाश कुमार का कहना है कि जानकारी के अभाव में हमने जीजा के कहने पर लोन के कागजातों पर अपना हस्ताक्षर बना दिया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)