मऊ: डीएम व एसपी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मऊ। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जनपद में 07 मार्च को मतदान प्रक्रिया जिला प्रशासन की सजगता एवं सक्रियता से शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं सकुशल ढंग से संपन्न हो गई। मतगणना का कार्य 10 मार्च को होना है, इसकी तैयारियों को लेकर जिला अधिकारी अरुण कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के साथ मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। विधानसभा वार बनाए गए मतगणना हालों के निरीक्षण के दौरान मतगणना कर्मियों के बैठने एवं मतगणना कर्मियों के अलावा पोलिंग एजेंटों के अंदर एवं बाहर आने-जाने के रास्तो का भी जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया, साथ ही मतगणना स्थल पर बैरिकेटिंग एवं उन पर लगाई गई जालियों की व्यवस्था का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। मतगणना स्थल पर मीडिया हेतु चयनित स्थान एवं प्रकाश की व्यवस्था का भी जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतगणना कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मतगणना स्थल पर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, इसको लेकर जिलाधिकारी संतुष्ट दिखे। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक के अलावा मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रताप सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट त्रिभुवन, समस्त रिटर्निंग ऑफिसर्स एवं अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)