आजमगढ़: मुबारकपुर में सड़क पर उतरी खाकी

Youth India Times
By -
0


होली एवं शब-ए-बरात के मद्देनजर किया रूट मार्च
आजमगढ़। होली एवं शब-ए-बरात के मद्देनजर सीओ सदर सौम्या सिंह एवं थाना प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में बुधवार को मुबारकपुर पुलिस चौकी से भारी संख्या में पुलिस बल ने पूरे कस्बे में रुट मार्च किया। उपरोक्त त्योहार को ध्यान में रखकर पुलिस बड़े पैमाने पर सतर्कता के साथ रूट मार्च कर रही है कि लोग निर्भीक होकर अपने-अपने त्योहारों को मनाएं। पुलिस आप कि सुरक्षा में तत्पर रहेगी श्री सिंह ने कहा कि किसी भी तरह के उद्दंडता एवं व्यवधान उत्पन्न करने वाले लोग बक्से नहीं जाएंगे। होली व शब-ए-बरात दोनों त्यौहार आपसी भाईचारे के बीच लोग मिलकर मनाएं अगर किसी भी प्रकार से कोई व्यवधान उत्पन्न करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा के दृष्टि से पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल है किसी भी प्रकार की कमी नहीं है। रूट मार्च पुलिस चौकी से चलकर नगर पालिका, छोटी अर्जन्टी, बड़ी अर्जन्टी, रोडवेज होते हुए थाने पर पहुंच कर समाप्त हुआ। इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेंद्र शुक्ला, कस्बा चौकी प्रभारी शंकर यादव, अशफाक अंसारी, सद्दाम अंसारी, अवधेश, सुधीर, सत्यम आदि शामिल थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)