मऊ : मतदान न करने पर पत्नी की पति ने कर दी पिटाई

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
नदवासराय, मऊ। विधानसभा चुनाव मे ससुराल जाकर मतदान न करना एक महिला को भारी पड़ गया। जिसकी क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है। नाराज पति ने पत्नी के मायके पहुंच कर पत्नी की जमकर पिटाई कर दिया मामला इतना बढ़ गया कि दो बार पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा तब जाकर दोनों में समझौता हो पाया कोतवाली मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के हांसपुर निवासी गीता पुत्री स्वामीनाथन की शादी मनोज पुत्र कोमल राम ग्राम मनिकाडीह थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ से हुई है। बताया गया कि 7 मार्च को विधानसभा चुनाव मे अपनी विधानसभा सगड़ी मे मतदान करने के लिए मनोज कुमार ने अपनी पत्नी गीता को अपने घर बुलाया था लेकिन गीता किसी कारण बस नहीं पहुंच पाई इससे नाराज मनोज 8 मार्च की दोपहर अपनी ससुराल हांसपुर पहुंचकर पत्नी की जमकर पिटाई करने लगा। शोर गुल सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गए और मनोज को मनाने लगे लेकिन मनोज किसी की मानने को तैयार नहीं था। इसी बीच किसी ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मनोज को समझा बुझाकर चली गई। इसके बावजूद फिर कुछ देर बाद सायंकाल दुबारा मनोज अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर उसे घायल कर दिया। जिससे नाराज परिजनों ने डायल 112 एवं स्थानीय पुलिस दोनों को सूचना दिया जिस पर पुनः मौके पर पहुंची दोनों पुलिस ने देर शाम तक पति पत्नी की मान मनौव्वल कराकर समझौता कराया।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)