आजमगढ़: सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत, भाई जख्मी

Youth India Times
By -
0

रौनापार क्षेत्र के लाटघाट पुल के पास हुई दुर्घटना
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के लाटघाट पुल के समीप मंगलवार की रात बाइक से भाई के साथ ड्यूटी के लिए जा रहे सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस हादसे में मृत जवान का भाई घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए और घायल को अस्पताल भेजवा दिया।
रौनापार थाना क्षेत्र के सहसपुर गांव निवासी करूणानिधी पांडेय उर्फ राजन (30) पुत्र रविंद्र पांडेय वर्ष 2012 में थलसेना के एंबुलेंस असिस्टेंट (सिपाही)पद पर नियुक्त हुए थे। इस समय उनकी तैनाती अरूणांचल प्रदेश में थी। कुछ दिन पूर्व वह छुट्टी पर घर आए थे। अवकाश समाप्त होने पर मंगलवार की रात वह ड्यूटी पर जाने के लिए अपने चचेरे भाई विपिन पांडेय (26) पुत्र राजेंद्र के साथ बाइक से जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुए। बाइक स्वंय करूनानिधी पांडेय उर्फ राजन चला रहे थे। बाइक जैसे ही लाटघाट पुल के समीप पहुंची कि सामने से आ रहे अज्ञात वाहन से आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दोनों छिटक कर दूर गिरे। इस दुर्घटना में दोनों घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई। आनन-फानन घायलों को जीयनपुर सीएचसी लाया गया। डाक्टर ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल लाते समय करूनानिधी पांडेय उर्फ राजन ने रास्ते में दम तोड़ दिया। घायल विपिन का ईलाज चल रहा है। मौत की खबर सुनते ही पत्नी ममता पांडेय का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के दो पुत्री बताई गई हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)