आजमगढ़: सुसाइड नोट लिख पोल्ट्री फार्म संचालक ने लगाई फांसी

Youth India Times
By -
0



पत्नी और ससुर को मृतक ने ठहराया जिम्मेदार
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के कस्बा फत्तेपुर गांव में मंगलवार की रात 34 वर्षीय युवक ने अपने पोल्ट्री फार्म में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिवार वालों को बुधवार की सुबह हुई। मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट पर उसकी पत्नी और श्वसुर को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।
बताते हैं कि कस्बा ग्राम निवासी विवेक राय (34) पुत्र स्व०हरिकुंवर राय जिविकोपार्जन के लिए अपने खेत में पोल्ट्री फार्म का संचालन करता था। मृतक अपनी पत्नी प्रिंसी व दो पुत्र शिवांश (4) एवं यश (2) के साथ परिवार से अलग रहता था। मंगलवार की रात वह भोजन के बाद पत्नी से पोल्ट्री फार्म की निगरानी की बात कह कर घर से निकला था। बुधवार की सुबह जब वह देर तक घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू हुई। पोल्ट्री फार्म पहुंचने पर देखा गया कि विवेक का शव लोहे के एंगल से नायलॉन की रस्सी के सहारे लटका था और बगल में सीढ़ी गिरी पड़ी थी। घटना की जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी, मां राधिका देवी तथा भाई विजय का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। घटना की सूचना पाकर मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक की जेब से मिले मोबाइल फोन और सुसाइड नोट अपने कब्जे में ले लिया। बताते हैं कि सुसाइड नोट पर मृतक ने अपनी पत्नी और श्वसुर को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में मृतक के भाई ने सुसाइड नोट के आधार पर पत्नी और श्वसुर के खिलाफ तहरीर दिया है। चर्चा के अनुसार आरोपित लोग मृतक पर अचल संपत्ति बेचने के लिए दबाव बना रहे थे, जिससे परेशान होकर विवेक को आत्महत्या जैसा कड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)