मऊ: शतप्रतिशत मतदान करने से लोकतंत्र को प्रबल सहारा मिलेगा-राशि मिश्रा

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मऊ। इंतजार की घड़ियां खत्म हुई । उठो युवा जागो युवा मतदान केंद्र के लिए चलो युवा मतदान केंद्र इंतजार कर रहा है ,तुम्हें तुम्हारा राष्ट्रधर्म एवं लोकतंत्र पुकार रहा है । तुम्हारी तरुणाई पर जमाने को भरोसा है, जमाना तुम्हारे साथ है । तुम आगे बढ़ोगे तो जमाना तुम्हारे साथ अपने आप आ जाएगा। शत प्रतिशत मतदान को राह दिखाओ लोकतंत्र को प्रबल सहारा मिलेगा। उक्त उद्गार नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में युवाओं को जूम एप के माध्यम से मतदाता जागरूकता के लिए कैच द रेन कार्यक्रम के अंतर्गत वेबीनार करते हुए जिला युवा अधिकारी राशि मिश्रा ने व्यक्त किया । वह युवाओं से मतदान के अलावा राष्ट्रीय निर्माण में लगने का आह्वान किया । इस अवसर पर युवा शक्ति को जगाते हुए नेहरू युवा केंद्र के प्रशिक्षक शेर नारायण सिंह ने युवा शक्ति का आवाह्न करते हुए कहा कि युवा जिस लक्ष्य को मन से ठान लेता है। दुनिया की कोई ताकत उसे अर्जित करने से रोक नहीं सकती। इतिहास गवाह है आजादी की लड़ाई सहित सन सत्तावन की क्रांति अथवा सामाजिक सुधारों के आंदोलन युवाओं की भागीदारी से ही पूर्ण हुआ। जनपद की युवा शक्ति ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में शत-प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य बनाया है। जिले को प्रदेश में अव्वल बनाने का जो सात मार्च को पूरा होने वाला है।
एपीए ओम प्रकाश मिश्र ने पहली बार मतदाता बने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सात मार्च आपके नाम है। यह आपके जीवन में ऐतिहासिक दिन होगा । जब आपको पहली बार मतदान करने का अवसर मिलने जा रहा है । ऐसे युवाओं को अपने गांव के बूथ पर पहला वोट देकर एक और कीर्तिमान बनाने का अवसर मौजूद है, इसे छोड़ना नहीं है ।इसे प्राप्त करना पहली बार मतदाता बने मतदाताओं की पहली जिम्मेदारी है। साथ ही युवा अपने जोश के आगे होश को भी संतुलित रखें और कानून व्यवस्था का सम्मान करते हुए शांति पूर्वक निर्भीक होकर स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी को शत प्रतिशत मतदान करें । कार्यक्रम में राजेश श्रीवास्तव सहित जनपद के सैकड़ों युवा मंडलों ने प्रतिभाग किया।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)