मऊ: डीएम ने कई परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

Youth India Times
By -
0


छात्रों के बैठने की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे लगने की स्थिति आदि का लिया जायजा
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा वृहस्पतिवार से प्रारंभ हो गई । जनपद में कुल 126 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। परीक्षा को नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी सक्रियता से कार्य कर रहा है। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने जनपद मुख्यालय स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जीवन राम इंटर कॉलेज के निरीक्षण के दौरान कमरों में छात्रों के बैठने की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे लगने की स्थिति आदि का जायजा लिया, साथ ही सभी कमरों में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र स्थित कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया, जहां से सभी परीक्षा कक्षो में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जा रही है। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्र मुस्लिम इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। जहां पर बड़ी संख्या में परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा दे रहे है। जिलाधिकारी ने लगभग सभी कक्षों का निरीक्षण किया, साथ ही वहां स्थित कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रश्न-पत्रों के रखने हेतु बनाए गए डबल लॉकर व्यवस्था को भी देखा। जिलाधिकारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा-2022 शासन की प्राथमिकता में है। बोर्ड परीक्षा-2022 को नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराना है। अगर कोई भी व्यवधान उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं, अगर कहीं कोई समस्या आती है तो तत्काल संबंधित उच्च अधिकारियो को सूचित करें। निरीक्षण किए गए केंद्रों पर की गई व्यवस्थाओ एवं परीक्षा प्रक्रिया को देखकर जिलाधिकारी संतुष्ट दिखे। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अजय गौतम, नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन, क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धनपाल सिंह उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)