आजमगढ़: मार्ग दुर्घटना में किशोरी की मौत, मां-भाई गंभीर

Youth India Times
By -
0

बाइक से धार्मिक स्थल पर जा रहे थे पूजा पाठ करने
कारुपार मोड़ के पास ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से हुई घटना
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सोमवार को सुबह लगभग 10 बजे गजहड़ा गांव के कारुपार मोड़ के पास ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गयी। इस घटना में मृतका की मां और भाई गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना के घायलों को ग्रामीण उपचार हेतु मुबारकपुर सीएचसी लेकर पहुँचे, जहां हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रिफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मुबारकपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर निवासिनी पूनम निषाद 38 वर्ष पत्नी विनोद निषाद सोमवार को अपने पुत्र चन्दन निषाद (18) व बेटी संजना (15) के साथ बाइक पर सवार होकर थाना क्षेत्र के गूंजरपार गांव में आयोजित यज्ञ में पूजा पाठ करने जा रही थी। बेटा चन्दन निषाद बाइक चला रहा था। वह जैसे ही बाइक लेकर मुबारकपुर के कारूपार मोड़ के पास पहुँचा ही था कि विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। कुछ देर बाद मौके पर ही बन्दना निषाद की सांसे थम गयी। टक्कर मार कर ट्रैक्टर चालक वाहन सहित फरार हो गया। घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग जुट गए। घायल के बारे में मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचना दे दिया। घायलों को लेकर आनन फानन में मुबारकपुर सीएचसी अस्पताल पर पहुँच गये। घायलों को दवा इलाज कर हालत सुधार न होने के बाद रेफर कर दिया गया। निराश परिजन संजना के शव को लेकर घर लौट गये। मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मृतका के घर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)