आजमगढ़: चार पुलिस इंस्पेक्टरों समेत नौ के कार्यक्षेत्र बदले

Youth India Times
By -
0


कार्य में शिथिलता पर दो थानाप्रभारी पद से हटाए गए
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने की कवायद में जुटे पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बुधवार को जहां दो थाना प्रभारियों को कार्य में शिथिलता बरतने पर उनके पद से हटा दिया। वहीं कुल नौ निरीक्षकों व उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया।
बुधवार की शाम पुलिस मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेंहनगर क्षेत्र में होली पर्व के दौरान हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो जाने के संबंध में निरोधात्मक कार्यवाही न करने तथा आरोपियों की समय से गिरफ्तारी न करने को लापरवाही मानते हुए थानाप्रभारी विमल प्रकाश राय को पद से हटाकर उन्हें क्राइम ब्रांच से संबद्ध कर दिया गया। इसी तरह बाइक लूट की घटना में अनावरण का प्रयास न करने तथा विधानसभा निर्वाचन के दौरान निरोधात्मक कार्यवाही में उदासीनता बरतने पर कप्तानगंज थानाप्रभारी बिंदु कुमार को भी उनके पद से हटाकर उन्हें भी क्राइम ब्रांच में भेज दिया गया। इसी क्रम में स्थानांतरण की सामान्य प्रक्रिया के तहत जीयनपुर कोतवाल दिनेश कुमार को थाना निजामाबाद एवं निजामाबाद थानाप्रभारी यादवेंद्र पांडेय को जीयनपुर कोतवाली का प्रभार सौंपा गया है। चुनाव सेल के प्रभारी रहे इस्पेक्टर प्रमेंद्र कुमार सिंह को सिधारी थाने पर निरीक्षक अपराध, तरवां थाने में तैनात उपनिरीक्षक संजय कुमार को कप्तानगंज थाने का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक के जनसंपर्क अधिकारी रहे उपनिरीक्षक बसंत लाल को मेंहनगर थानाप्रभारी बनाया गया है। उपनिरीक्षक ज्ञानचंद्र शुक्ला को तहबरपुर थाने का वरिष्ठ उपनिरीक्षक जबकि कप्तानगंज थाने पर तैनात इंस्पेक्टर क्राइम दिनेश कुमार सिंह को क्राइम ब्रांच में स्थानांतरित किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)