मऊ : कानून व्यवस्था और माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही के लिए भाजपा सरकार बनानी होगी-अमित शाह

Youth India Times
By -
0


मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के रानीपुर स्थित जनता पीजी कालेज के मैदान में जनसभा को किया संबोधित
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मऊ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वृहस्पतिवार को मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा क्षेत्र के रानीपुर मे स्थित जनता पीजी कॉलेज के मैदान में चुनावी जनसभा मे उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की योगी सरकार ने माफियाओं के विरुद्ध चुन-चुनकर कार्यवाही किया। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही जारी रखना चाहते है तो भाजपा की सरकार बनानी होगी। एक जमाने में यूपी में माफिया राज चलता था, कानून व्यवस्था ठीक नहीं थी, उसे भाजपा ने ठीक करने का काम किया है। योगी के पांच साल के राज में डकैती में 72 प्रतिशत, लूट में 62 प्रतिशत, हत्या में 71 प्रतिशत, अपहरण में 29 प्रतिशत और बलात्कार में 50 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने मुहम्मदाबाद गोहना से भाजपा प्रत्याशी पूनम सरोज के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील किया। कहा कि पांच चरण में भाजपा ने बहुमत प्राप्त कर लिया है। सपा - बसपा का सुपड़ा साफ हो गया है। छठवें और सातवें चरण में पूर्वांचल की जनता 300 पार की लड़ाई लड़ेगी। जनसभा में उन्होंने स्व. कृष्णानंद राय को याद करते हुए कहा कि यही पूर्वांचल है जहां उनकी निर्मम हत्या कर दी गई थी और हत्या करने वाले खुली जीप में ऐके 47 लेकर रोड शो करते थे। उन्होंने वर्ष 2017 के अपने मऊ दौरे की बात करते हुए कहा कि उस समय मैंने कहा था कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बना दो। माफियाओं से मुक्त प्रदेश बना देेंगे। लोगों से सवाल किया कि बताओ अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और आजम खां कहां है। अखिलेश राज में मऊ में कई महीने तक कर्फ्यू लगा था। पूछा कि पांच साल में एक भी दंगा करने की हिम्मत हुई है क्या? कहा एक बार फिर जिता दो 10 साल तक दंगा करने की हिम्मत नहीं होगी। कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस ने पिछड़े समाज के लिए कुछ नहीं किया। पहले बिजली 24 घंटा कभी नहीं आती थी। नरेंद्र मोदी ने एक करोड़ 82 लाख घरों में मुफ्त में बिजली का कनेक्शन के साथ 24 घंटा बिजली पहुंचाने का काम किया है। एक करोड़ 67 लाख घरों में शौचालय बनवा कर माताओं, बहनों और बेटियों ने सम्मान से जीने का अधिकार दिया है। कहा कि दूसरी बार भाजपा की सरकार बनने के बाद दीवाली और होली में फ्री में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। दो करोड़ 54 लाख किसानों को हर साल छह हजार उनके बैंक एंकाउंट में भेजने का कार्य नरेंद्र मोदी ने किया है। दूसरी बार योगी जी को मुख्यमंत्री बनने के बाद पांच साल तक किसानों को बिजली का बिल ही नहीं भरना होगा। बच्चियों को उच्च शिक्षा में जाने पर भाजपा सरकार स्कूटी देने का कार्य करेगी। प्रदेश में दो करोड़ से ज्यादा युवाओं को उच्च शिक्षा में जाने पर लैपटाप और स्मार्ट फोन मुफ्त में दिया जाएगा। 15 करोड़ गरीबों को पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में कराने का निर्णय किया गया है। उन्होंने कहा कि टीका बनाने के बाद मोदी जी ने ट्वीट करते हुए वैज्ञानिकों दो धन्यवाद किया था तभी अखिलेश जी ने ट्वीट किया कि ये मोदी जी का टीका मत लेना फंस जाओगे, लेकिन रात के अंधेरे में खुद टीका लगवा लिये थे। गरीबों के जान के बदले में राजनीति करने वाले को सरकार में आने का कोई अधिकार नहीं है। कहा अखिलेश यादव के चश्मे में दो कांच लगे है एक में एक ही जाति और दूसरे में एक ही धर्म दिखता है। उन्होंने कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने का भी जिक्र किया। कहा कि 15 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज नरेंद्र मोदी देकर पुण्य का काम किया है। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जमकर माहौल बनाया।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)