मऊ: रोडवेज बस ने युवक को कुचला

Youth India Times
By -
0

आरोपी चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर लगाया जाम
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
इंदारा (मऊ)। रोडवेज बस ने मऊ-मधुबन शहीद मार्ग पर एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने जामकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया। लेकिन लोगों ने मुआवजे की मांग कर रहे थे। बाद मे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
कोपागंज थाना अंतर्गत अदरी नगर पंचायत कुआँ मस्जिद निवासी मोहम्मद हसन राजा पुत्र तुफैल अहमद (20) वर्षीय रविवार की दोपहर बाइक से अदरी चट्टी से घर जा रहा था कि मऊ मधुबन शहीद मार्ग अदरी चट्टी के पास मधुबन के तरफ से आ रही रोडवेज बस ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मारते ही युवक चक्के के नीचे आ गया और बस उसे कुचलते हुए निकल गई। हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। इस बीच मौके पर पंहुचे ग्रामीणों ने मऊ-मधुबन शहीद मार्ग पर युवक का शव रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। सूचना पर सीओ घोसी राजीव कुमार सिंह सहित कई थानों की पुलिस पहुच गई। जाम खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण आरोपी बस चालक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। लगभग एक घंटे तक हंगामा चलता रहा। पांच लाख सरकारी आर्थिक मदद के आश्वासन के बाद जाम खोल दिया गया। वही परिजनों ने बताया कि घर का सबसे बड़ा लड़का था जिसके सहारे पूरे परिवार का पालन पोषण होता था। जो मुंबई में रहकर प्राइवेट काम करता था युवक एक सप्ताह पहले ही घर आया था। युवक का विदेश जाने का वीज़ा आया था जो चुनाव बाद ही जाने वाला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और यातायात सुचारु किया।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)