मऊ : शार्ट सर्किट से एलआईसी के बिलिंग विभाग में लगी आग, 30 लाख का नुकसान का अंदेशा

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-राहुल पांडेय
घोसी (मऊ)।घोसी नगर याहिया मार्केट में स्थित एलआईसी के बिलिंग विभाग में 19 मार्च की रात्रि में शार्टसर्किट से आग लगने से एलआईसी का बिलिंग और कैश विभाग पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया।आग लगने के चलते कम्प्यूटर, यूपीएस,प्रिंटर आदि जलकर नष्ट हो गया।इस सम्बंध में शाखा प्रबंधक सुभाष चन्द्र दुबे ने बताया कि आग लगने से 30 लाख से अधिक के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि जलकर नष्ट हुआ है। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि एलआईसी कार्यालय में फायर सिस्टम रहा होता तो समय से पता चलने से नुकसान कम हुआ होता।
घोसी नगर के याहिया मार्केट के प्रथम तल पर एलआईसी कार्यालय है।होली का अवकाश होने के चलते वृहस्पतिवार को कर्मचारी कार्यालय बन्द कर चले गए।शुक्रवार की रात्रि मेंं समय करीब 10.45 बजे रात्रि के लगभग एलआईसी के बिलिंग व कैश विभाग के तरफ से धुआं के साथ आंग की लपटें देख कर लोगो ने याहिया मार्केट के साथ बगल स्थित दुकानदारों को सूचित किया।मौके पर पहुंचे लोगो के साथ अन्य लोगों ने पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड को सूचित किया।साथ ही आग को बुझाने में लग गए।बगल के बरनवाल पेंट के दुकानदार के परिवार के लोग अपनी छत पर स्थित पानी की टँकी से पानी लेकर आग पर काबू पाने में लग गए।सूचना पाकर पहुंचे फायर ब्रिगेड के साथ सीओ राजीव प्रताप सिंह के साथ कोतवाल नागेश उपाध्याय पुलिस कर्मियों के साथ आग पर काबू पाने में लग गए। देर से ताला खुलने और पानी की व्यवस्था कम होने के कारण काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।इस संबंध में शाखा प्रबंधक सुभाष चन्द्र दुबे ने बताया कि आग बिजली उपकरण में शार्टसर्किट के चलते लगी।आग से 10 कम्प्यूटर,10 प्रिंटर,1बड़ा यूपीएस,बॉन्ड प्रिंटर,2एसी के साथ कैश काउंटर, बिजली उपकरण आदि जलकर नष्ट हो गए।क्षति का आकलन जाँच के बाद पता चलेगा।


Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)