मऊ: बोर्ड परीक्षा-2022 को लेकर जिलाधिकारी ने ली बैठक

Youth India Times
By -
0

जनपद मे बने है 126 परीक्षा केंद्र, 126 स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं 31 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात

रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा-2022 दिनांक 24 मार्च से प्रारम्भ होकर 12 अप्रैल तक चलेगी। जिलाधिकारी अरूण कुमार ने पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के साथ समस्त जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ सिकटिया स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में बैठक की। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 126 परीक्षा केन्द्र है। जिसके लिए 126 स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं 31 सेक्टर मजिस्ट्रेट बोर्ड परीक्षा को नकल विहिन एवं सुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए तैनात किये गये है। 126 केन्द्र व्यवस्थापको के अतिरिक्त प्रत्येक केन्द्र पर एक सहायक केन्द्र व्यवस्थापक की भी तैनाती की गयी है। जिलाधिकारी ने बताया कि पहली बार कक्ष निरीक्षकों की तैनाती ऑनलाइन होगी एवं प्रश्न पत्र खोलने से लेकर पूरी परीक्षा प्रक्रिया सी0सी0टी0वी0 कैमरो की निगरानी में सम्पन्न होगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर कोविड-19 हेल्प डेस्ककी व्यवस्था होगी एवं पूरी परीक्षा कोविड़-19 प्रोटोकॉल के तहत सम्पन्न करायी जायेगी। उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद संवेदनशील जिलों की सूची में शामिल है। शासन के उच्च स्तर से जनपद पर नजर रखी जा रही है। परीक्षा सम्पन्न कराने से सम्बन्धित सभी लोगो को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा जारी निर्देशों का गहनता से अध्ययन कर उसका कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चि करे। जिससे परीक्षा को नकल विहिन एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके। सभी केन्द्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित कर ले कि परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर लगाये गये कर्मचारियो के अलावा अन्य कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश न कर पाये। जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगो को सचेत करते हुए कहा कि मुख्य विषयों की परीक्षा के दौरान ज्यादा सजग रहें। क्योकि इन विषयो की परीक्षा के दौरान नकल करने या कराने की संभावना ज्यादा रहती है। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन बोर्ड परीक्षा को लेकर बहुत गंभीर है सभी लोग पुरी जिम्मेदारी से निष्ठापूर्वक परीक्षा सम्पन्न कराये, अगर कही से कोई शिकायत मिलती है तो सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी दण्डनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
वहां पर उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। सभी लोग जिम्मेदारी से अपना काम करे, साथ ही उन्होने सोशल मीडिया के माध्यम से फैलने वाले अफवाहो पर सतर्क रहने को कहा।अगर सोशल मीडिया पर कोई खबर वायरल हो रही हो तो तत्काल उच्च अधिकारियो को सूचित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद ने शासन द्वारा जारी बोर्ड परीक्षा हेतु दिशा निर्देशों को वहां पर उपस्थित सभी लोगो को बताया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक के अलावा, अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, समस्त जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं सभी केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)