मऊ: 12 वर्षीय किशोर नीलांश को लगा पहला कोविड का टीका

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मऊ ,16 मार्च। कोरोना से लड़ने के लिए एक कदम और आगे बढ़ते हुए सरकार ने 16 मार्च बुधवार से 12 वर्ष के किशोरों के लिए कोवैक्स का टीका की खुराक की शुरुआत कर दी गई। जनपद के टीकाकरण की पहली डोज नीलांश सिंह को स्टाफ नर्स सुमन ने जया, चंद्रप्रभा, रीता, किरण,जूही और बिन्देश्वरी की मौजूदगी में दी। पहले दिन कुल पाँच किशोरों को कोरोना से बचाव का टीकाकरण किया गया। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्याम नारायण दुबे ने दी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी नोडल अधिकारी डॉ बीके यादव ने बताया कि सदर अस्पताल में एक स्पेशल बूथ बनाया है, जहां पर हर किशोर को टीका लगाया जाएगा । टीकाकरण के लिए किसी भी प्रकार के ऑनलाइन पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी। उम्र संबंधित कोई भी प्रमाण पत्र (स्कूल का आई कार्ड भी मान्य) लेकर किशोर टीका का लाभ प्राप्त कर सकता है। वही विभाग ने 12 वर्ष के कुल 93444 हजार किशोरों को टीका का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। डॉ बीके यादव एक सप्ताह तक जनपद के मुख्यालय पर टीकाकरण का लाभ किशोरों को दिया जाएगा इसके बाद सभी 9 सीएचसी और एक अर्बन केंद्र पर किशोर टीकाकरण का सत्र आयोजन किया जाएगा। आगामी समय में नगर और कस्बों में इसका शिविर लगाकर इस टीकाकरण का लाभ किशोरों को दिया जाएगा। इसके अगले क्रम में विभाग की तरफ से विद्यालयों की सूची भी तैयार की गई है। जहां पर की बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी वहां पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से टीकाकरण के लिए पूरा अमला प्रयास है कि जनपद के 12 से 14 वर्ष तक के जनपद शतप्रतिशत किशोरों को टीका का लाभ देना है। इसकी पूरी योजना बना ली गई है। डिस्ट्रिक्ट कोल्ड चौन मैनेजर कामाख्या मौर्य ने बताया कि टीकाकरण के पंजीकरण की आनलाइन सुविधा 16 मार्च की दोपहर से हो गई है। साथ में आन लाइन पंजीकरण न होने की अवस्था में जन्म संबंधित कोई भी प्रमाण पत्र लेजाकर इसका सीधा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)