आजमगढ़: 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों का किया गया टीकाकरण

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-राजू कुमार
अतरौलिया, आजमगढ़। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड टीकाकरण को और प्रगति देने के लिए प्राथमिक तथा जूनियर स्तर के विद्यालयों को चयनित कर टीकाकरण किया जा रहा है, जिस के क्रम में आज गुरुवार को सीएचसी अतरौलिया द्वारा आर एस कान्वेंट स्कूल के बच्चों का टीकाकरण किया गया ।टीकाकरण के लिए 12 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग तक के बच्चे और बच्चियां सम्मिलित हुए। इस दौरान विद्यालय में कुल 12 प्लस के 53 लड़कियों तथा 56 लड़कों का टीकाकरण किया गया, जिसमें टीकाकरण को लेकर विद्यालय के बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया, वहीं विद्यालय की प्रबंध समिति ने भी टीकाकरण को लेकर जागरूकता दिखाई। सीएससी टीम में गिरिजावती व सहायक सुनीता ने 12 वर्ष से लेकर 14 वर्ष आयु वर्ग तक के बच्चे बच्चियों का टीकाकरण किया, वही विद्यालय में ही द्वितीय डोज का टीकाकरण 15 प्लस के 16 लड़कियों व 10 लड़को का किया गया ।संभावित कोरोना लहर को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राथमिक तथा जूनियर स्तर के विद्यालयों को चयनित कर टीकाकरण किया जा रहा है जिसके क्रम में आर एस कान्वेंट स्कूल में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक टीकाकरण किया गया इस दौरान विद्यालय के बच्चों में काफी उत्साह रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)