आजमगढ़: जांच में दोषी पाये गये कोतवाल

Youth India Times
By -
0

आपराधिक तथ्यों को छुपाकर चरित्र प्रमाण पत्र देने का मामला
एएसपी नगर आजमगढ़ ने जांचकर एसपी को भेजी रिपोर्ट
आजमगढ़/मऊ। आपराधिक मामलों को छुपाकर ठेकेदारी के लिए चरित्र प्रमाण पत्र के बावत रिपोर्ट देने के मामले मे एडीजीपी के आदेश पर हुई जांच मे एएसपी नगर आजमगढ़ शैलेंद्र लाल ने निरीक्षक रामसिंह को दोषी पाते हुए अपनी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को साैंपा है। इस तथ्य का खुलासा आरटीआई द्धारा मांगी गई जनसूचना मे हुआ। बता दे कि सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बहरीपुर गांव निवासी संतोष कुमार सिंह ने अपर पुलिस महानिदेशक को एक शिकायती पत्र दिया। इसमें उल्लेख किया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर निरीक्षक रामसिंह ने अपने लाभ के लिए विधायक मुख्तार अंसारी के संरक्षण प्राप्त ठेकेदारों को ठेकेदारी करने हेतु उनकी पत्नी व पिता के नाम चरित्र प्रमाण पत्र देने हेतु संस्तुति किया है। जबकि रेखा सिंह, कमला सिंह, सुमन सिंह के पति लड़कों के विरूद्ध कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है।
विधायक मुख्तार अंसारी के संरक्षण में रहकर राजनाथ सिंह आदि द्वारा करोड़ों की अकूत सम्पत्ति अर्जित किया है। मामले की जांचकर कार्यवाही करने की मांग किया। जिसपर एसपी आजमगढ़ से मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी गई। एसपी ने मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक नगर आजमगढ़ शैलेन्द्र लाल को सौपा है। एएसपी ने शिकायतकर्ता और निरीक्षक रामसिंह का बयान लेने तथा समस्त अभिलेखों का निरीक्षण करने के बाद शिकायत सही पाया। एएसपी ने एसपी को भेजी गई अपनी जांच रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि प्रकरण मे राम सिंह तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, जनपद मऊ वर्तमान नियुक्ति क्राइम ब्रांच ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुये आवेदनकर्ता के परिजनों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत होने के बावजूद भी चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने के लिए भेजी गई रिपोर्ट में अंकित किया कि उनके परिवार के विरुद्ध कोई अभियोग पंजीकृत नहीं है,जबकि अभियोग पंजीकृत थे। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के गलत रिपोर्ट प्रेषित करने के कारण ही जिलाधिकारी कार्यालय से ठेकेदारी हेतु चरित्र प्रमाण पत्र जारी किया गया है, जिसके लिये निरीक्षक राम सिंह पीएनओ- 012300147 तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, जनपद मऊ वर्तमान नियुक्ति काइम ब्रान्च दोषी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)