आजमगढ़: परीक्षा केंद्र की सूची से पांच दागी विद्यालय बाहर

Youth India Times
By -
0


अब 284 नहीं 279 केंद्रों पर संपन्न कराई जाएगी परीक्षाएं
हाईस्कूल के 96625 व इंटर के 81210 छात्र होंगे शामिल
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा अब जिले के 284 नहीं बल्कि 279 केंद्रों पर संपन्न होगी।क्योंकि पिछले दिनों यूपी टेट में पैसा लेकर नकल की योजना बनाने में संलिप्त पांच दागी विद्यालयों को परीक्षा केंद्र की सूची से बाहर कर दिया गया है। जिन विद्यालयों के नाम परीक्षा केंद्रों की सूची से बाहर किया गए हैं। उसमें माडर्न इंटर कालेज भदुली, हरिश्चंद्र इंटर कालेज आजमपुर, देवदास जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समेंद्रा, महात्मा इंटर कालेज सेठवल रानी की सराय और महा शिव शक्ति इंटर कालेज खेमऊपुर शामिल हैं।
जिले में यूपी बोर्ड से संचालित होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कक्षा की बोर्ड परीक्षा की तैयारियां जोरों पर चल रही है। जिसमें हाईस्कूल में 96625 और इंटरमीडिएट में 81210 छात्र परीक्षा देंगे। केंद्र निर्धारण से पहले अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट परिषद को भेज दी थी। जिस पर मुख्यालय ने बोर्ड परीक्षा नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 284 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी भेजी थी। जहां वाइस रिकार्डर से लेकर सीसीटीवी कैमरों के अलावा इंटरनेट आदि की व्यवस्था है। इसमें सात राजकीय, 90 अशासकीय सहायता प्राप्त एवं 187 स्ववित्त पोषित मान्यता प्राप्त विद्यालय शामिल हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)