आजमगढ़: बिहार पहुंची जिले की पुलिस, बरामद हुई डीजी ट्रैक मशीन

Youth India Times
By -
0


हाथ नहीं लगे लूटने वाले अपराधी
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। भूमिगत फाइबर केबिल बिछाने के लिए भूमि के अंदर की लोकेशन का पता लगाने में प्रयुक्त होने वाली दो डीजी ट्रैक मशीन की लूट के मामले की जांच में जुटी जनपद पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से चोरों का पता लगाने में सफल हुई। मशीनों की बरामदगी व चोरों की गिरफ्तारी के लिए बिहार प्रांत रवाना हुई गंभीरपुर थाना पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले से लगभग सवा सात लाख कीमत की एक मशीन को बरामद तो कर लिया लेकिन इस घटना में शामिल अपराधी पुलिस के हाथ नहीं लग सके।
गोरखपुर-वाराणसी राजमार्ग पर गंभीरपुर थाना अंतर्गत कोहरौड़ा गांव के समीप जियो कंपनी की भूमिगत फाइबर केबिल बिछाने में जुटे कर्मचारियों को सुपुर्द की गई दो डीजी ट्रैक मशीन बीते वर्ष 25 जुलाई को लूट ली गई जब मशीन का संचालन करने वाले कर्मचारी घटनास्थल के पास स्थित मंदिर पर आराम कर रहे थे। इस घटना के बाद 23 सितंबर को देवगांव कोतवाली पुलिस ने डीजी ट्रैक मशीन लूटने वाले गिरोह के सदस्य पकड़े गए। उनसे हुई पूछताछ के बाद जानकारी मिली की गंभीरपुर क्षेत्र में हुई वारदात में बिहार प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले अपराधी शामिल रहे। साथ ही पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त दोनों मशीन मुजफ्फरपुर जिले के वरुणराज थाना अंतर्गत गोकुला ग्राम निवासी नवल राय पुत्र रामा राय व वीरहिमा ग्राम निवासी पप्पू पुत्र गजाधर राय के पास है। मशीनों की बरामदगी और चिन्हित किए गए लोगों की गिरफ्तारी के लिए एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर गंभीरपुर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद पटेल के नेतृत्व में टीम गठित कर बिहार के लिए रवाना की गई। वहां पहुंची पुलिस टीम ने बिहार पुलिस की मदद से लूटी गई एक मशीन को बरामद कर लिया लेकिन अपराधी हाथ नहीं लगे। वारदात में शामिल नौ अपराधियों की धर पकड़ का प्रयास जारी है। बरामद की गई मशीन की कीमत सात लाख 22 हजार रुपए बताई गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)