आजमगढ़: बिना किसी ठोस आधार पर चुनाव से किया वंचित

Youth India Times
By -
0

प्रत्याशी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र
रिपोर्ट-राज कुमार
आजमगढ़। 343 विधानसभा अतरौलिया से असंख्य समाज पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी पंकज कुमार यादव ने जिला अधिकारी व मुख्य निर्वाचन आयुक्त नई दिल्ली को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि अनियमितता एवं विधि विरुद्ध तरीके से एवं षड़यंत्र के तहत मुझे नामांकन से वंचित किया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा बिना किसी ठोस आधार के विधानसभा चुनाव 2022 से वंचित किया गया। प्रत्याशी निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश का पालन करते हुए नामांकन दाखिल किया था लेकिन रिटर्निंग अधिकारी ने निर्वाचन दायित्व का निर्वहन नहीं किया और प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह नहीं आवंटित किया। प्रत्याशी पंकज यादव ने आरोप लगाया कि राजनैतिक दबाव में बड़े बड़े नेताओ ने प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव बना कर कई प्रत्याशी का पर्चा खारिज किया गया। जितनी भी 10 प्रत्याशियों को प्राप्त पाया गया है क्या कुल 10 प्रत्याशियों में हम लोग अपात्र माने गए हैं कुछ प्रत्याशियों के ऊपर अपराधीक मुकदमे भी दर्ज हैं। मेरे ऊपर कोई भी अपराधीक मुकदमा नहीं दर्ज है इसके बावजूद भी विधानसभा 2022 के चुनाव से हम लोगों को वर्जित किया गया। यह सभी प्रशासनिक अधिकारियों की सोची समझी साजिश के आधार पर हो रहा है। मेरी फाइल को लिखित रूप से निरस्त नहीं किया गया है केवल 10 लोगों की बाहर सूची लगा दी गई ।मेरा सूची में नाम नहीं है मेरा फॉर्म वैध था उसमें कोई कमी पाई नहीं गई थी हमारे देश के नागरिक होने पर मेरा अधिकार है चुनाव लड़ना उस नागरिक अधिकार के अनुसार हमको वंचित रखा गया। मैंने इस बाबत कई जगह प्रार्थना पद दिया है अगर मेरी सुनवाई नही होती है तो मैं हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक न्याय के लिए लडूंगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)