आजमगढ़़। उड़नदस्ता एफएसटी 4 मजिस्ट्रेट की टीम ने आज एक गाड़ी से एक लाख रुपये नगद बरामद कर उसे सीज कर दिया और पैसा कोषागार में जमा करा दिया। समाचार के अनुसार विधानसभा चुनाव को देखते हुए जगह-जगह चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में देवगांव बाईपास पर पावर हाउस के समीप एक पिकअप गाड़ी को उड़नदस्ता एफएसटी 4 मजिस्ट्रेट की टीम ने रोका और उसकी तलाशी ली तो उसमें बैठे व्यक्ति के पास से एक लाख नकद रुपये बरामद हुआ युवक से बरामद रुपयों के बारे में पूछताछ की गई तो वह आवश्यक प्रमाण नहीं दिखा सका, जिस पर रुपए को सीज कर ट्रेजरी में जमा करा दिया गया। उड़न दस्ते में मजिस्ट्रेट डॉ. सौम्य गुप्ता, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार तिवारी, महिला कांस्टेबल बीनू सिंह, महिला कांस्टेबल शीला यादव, सहायक राधेश्याम राम शामिल रहे।