आजमगढ़: मेंहनगर में बदमाशों ने पुलिस पर झोंका फायर, हुए गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

कब्जे से तमंचा व लूटी गई मोबाइल बरामद
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। लुटेरों को पकड़ने के लिए घेरेबंदी कर बदमाशों का इंतजार कर रही मेंहनगर थाने की पुलिस पर शुक्रवार की रात बाइक सवार दो बदमाशों ने फायर झोंक दिया। आवश्यक बल प्रयोग कर पुलिस ने उन्हें काबू में किया। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से दो अवैध असलहा व दो दिन पूर्व लूटा गया सेलफोन बरामद किया गया है।
मेहनगर थाना क्षेत्र के बटवाल ग्राम निवासी अमित मद्धेशिया पुत्र मेवालाल कि मोबाइल दो दिन पूर्व गांव के पास ही अपाचे बाइक सवार दो बदमाश लूटकर मौके से फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। शुक्रवार की शाम मेंहनगर थानाप्रभारी विमल प्रकाश राय को सूचना मिली कि मोबाइल लूट की घटना में शामिल दो बदमाश अपाचे बाइक से क्षेत्र के हटवा तिराहे से बछवल गांव की ओर जाने वाले हैं। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने हटवा तिराहे के पास घेराबंदी की और बदमाशों का इंतजार किया जाने लगा। रात करीब 8.30 बजे मेंहनगर की ओर से आ रहे बाइक सवार युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। बाइक चालक ने वाहन की गति तेज की लेकिन कुछ दूर आगे जाते ही बाइक फिसल कर गिर पड़ी और पुलिस ने आवश्यक बल का प्रयोग कर दोनों को काबू में कर लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 315 व 12 बोर के दो तमंचे तथा कारतूस के साथ ही दो दिन पूर्व लूटी गई मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में विशाल यादव पुत्र राजदेव ग्राम बछवल एवं अरविंद यादव पुत्र सूर्यनाथ ग्राम इनवल थाना क्षेत्र मेंहनगर के निवासी बताए गए हैं। दोनों के खिलाफ हत्या प्रयास सहित अन्य कई धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)