आजमगढ़: मवेशीचोरों ने पशुपालकों का उड़ाई नींद

Youth India Times
By -
0

पशुशाला का ताला तोड़कर वाहन पर लाद ले गये 10 बकरी और एक भैंस
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र में मवेशीचोरों ने पशुपालकों की नींद उड़ा दिया है। सर्दी का मौसम चोरों के लिए सोने पर सुहागा साबित हो रहा है। बुधवार की रात तो चोरों ने हद की सीमा पार कर दिया। लगातार हो रही घटनाओं से क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी भय बना हुआ है।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मेहरो जगदीशपुर गांव के निर्वाचित प्रधान मुसाफिर पुत्र रामराज के छावनी स्थित मकान से बीती रात चारपहिया वाहन से आए चोरों ने पशुशाला का ताला तोड़कर एक भैंस और दस की संख्या में बकरे-बकरी वाहन पर लादकर उठा ले गए। चोरी गए मवेशियों की कीमत लगभग सवा लाख आंकी गई है। बताते हैं कि चोर जब पशुओं को वाहन पर लाद रहे थे उस दौरान आहट पाकर पड़ोसी की नींद खुल गयी और उन्होंने प्रधान को इसकी सूचना दिया। प्रधान के मौके पर आने से पहले ही चोर मवेशियों के साथ मौके से फरार हो गए। उसी रात देवगांव कोतवाली क्षेत्र के तरफकाजी गांव निवासी रामबृक्ष चौहान पुत्र मुन्नीलाल चौहान कि दो भैंस भी पशुचोर वाहन पर लाद ले गए। इसी गांव में स्थित नवोदय पब्लिक स्कूल के कार्यालय का ताला तोड़कर दो लैपटॉप एक कम्प्यूटर चुरा कर अन्य कमरों का ताला तोड़कर उसमें मौजूद बेंच -डेस्क को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही विद्यालय की नवनिर्मित दीवार को ध्वस्त कर दिए। बुधवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने पर प्रधानाचार्य सर्वेश गिरी ने विद्यालय पंहुच कर पुलिस को सूचना दिया। वहीं घटना की जानकारी पाकर क्षेत्रीय विधायक अरिमर्दन आज़ाद मुसाफिर प्रधान के यहाँ पहुँच कर घटना की जानकारी देवगांव कोतवाल को सूचित किया। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और प्रभारी निरीक्षक शशिमौली पाण्डेय तीनों मौके पर पहुँच कर पीड़ितों से घटनाक्रम की जानकारी ली। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)