आजमगढ़: जनसेवा केंद्र में हुई चोरी का पर्दाफाश

Youth India Times
By -
0


चोरी गए सामान बरामद, एक धराया दूसरा फरार
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। अहरौला थाने की पुलिस ने क्षेत्र में जनसेवा केंद्र में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए सोमवार को चोरी का माल बेचने जा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पकड़े गए युवक के साथ रहा उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से आधा दर्जन लैपटॉप, दो प्रिंटर व चार मोबाईल फोन के साथ ही अवैध असलहा भी बरामद किया है।
अहरौला क्षेत्र के बिषईपुर ग्राम निवासी संजय यादव पुत्र बाबूराम के जनसेवा केंद्र का ताला तोड़कर चोर चार दिन पूर्व उसमें रखे आधा दर्जन लैपटॉप, दो प्रिंटर, चार मोबाईल फोन के साथ ही 1500 रुपयों पर भी हाथ साफ कर फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित व्यक्ति द्वारा बीते 11 फरवरी को मुकामी थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। घटना की छानबीन में जुटी पुलिस को सोमवार की सुबह सूचना मिली कि जनसेवा केंद्र में चोरी करने वाले दो युवक चुराए गए सामान के साथ फुलवरिया हाइवे के पास बन रहे टोल प्लाजा के पास मौजूद हैं और दोनों चोरी का माल लेकर उन्हें कहीं बेचने की फिराक में हैं। पुलिस बताए गए स्थान पर जा धमकी। वहां चोरी के सामान के साथ खड़े दो युवक पुलिस देख भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर एक युवक को पकड़ लिया जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए युवक के कब्जे से पुलिस ने जनसेवा केंद्र से चोरी गए सारे सामान के साथ ही 315 बोर तमंचा व कारतूस भी बरामद किया। गिरफ्तार किया गया शोभनाथ निषाद पुत्र लालदेव क्षेत्र के शम्भूपुर गांव का निवासी बताया गया है। इस मामले में पुलिस को फरार हुए सुनील पांडेय निवासी स्थानीय ग्राम भोगईचा की तलाश है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)