मऊ: शुभ्रा बरनवाल ने उत्तीर्ण की नेट परीक्षा, खुशी की लहर

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मऊ। नगर क्षेत्र स्थित निजामुद्दीनपुरा भीटी निकट ब्रम्हचौरी निवासिनी शुभ्रा बरनवाल नें जेआरएफ नेट की परीक्षा उत्तीर्ण करके जनपद का नाम रौशन किया। शुभ्रा बरनवाल के सफलता की सूचना मिलते ही जिले के कला शिक्षकों एवं शिक्षार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गयी। बताते चले शुभ्रा बरनवाल इसके पूर्व बीएचयू प्रवेश परीक्षा मंे अखिल भारतीय स्तर पर श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करके जिले का नाम रौशन किया था। इसी बीच राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर उनकी पेनिं्टग को सराहा गया। शुभ्रा बरनवाल की प्रारम्भिक शिक्षा सरस्वती शिशु मन्दिर बड़ा पोखरा एवं सोनी धापा बालिका इण्टर कालेज, मऊ में हुयी। तद्क्रम में शुभ्रा बरनवाल नें अपने सफलता का श्रेय माता अर्चना बरनवाल एवं पिता गोपाल कृष्ण बरनवाल एवं कला प्रवक्ता वीना गुप्ता को दिया। इस दौरान वैश्य समाज महिला शाखा के सदस्यों नें शुभ्रा बरनवाल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कला प्रवक्ता महिला शाखा, मऊ, सुमन बरनवाल, मधुलिका बरनवाल, अर्चना बरनवाल, शाम्भवी घोष, अखिलेश मद्धेशिया युवा जिला उपाध्यक्ष मऊ व्यापार मण्डल, रमेश बरनवाल, आदि लोग उपस्थित रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)