आज़मगढ़ : पुलिस मुठभेड़ में मासूम का हत्यारा घायल

Youth India Times
By -
0

नाना की हत्या का बदला लेने के लिए घटना को दिया अंजाम
हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर वाराणसी के लिए रिफर, तीन अन्य गिरफ्तार
आजमगढ़। जनपद की रानी सराय थाना क्षेत्र में एक 5 वर्षीय बालक का अपहरण कर हत्या मामले में आरोपी अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल अभियुक्त को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि रानी की सराय थाना क्षेत्र के जगरनाथ की सराय निवासी अवधेश कुमार द्वारा 11 फरवरी रात्रि 10:00 बजे सूचना दी गई कि उनका पुत्र उम्र 5 वर्ष घर के बाहर खेलते हुए शाम से लापता हो गया। पुलिस द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई। पीडित द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि कल दिनांक 12 फरवरी को व्हाट्सएप के मैसेज द्वारा उनसे पैसे की मांग की गई है। पुलिस द्वारा मामले में टीम गठित कर वादी के पड़ोसी मनीष को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पूछताछ में अभियुक्त मनीष ने बताया कि वादी अवधेश कुमार के परिवार द्वारा सन 2011 में उसके नाना की हत्या कर दी गई थी, जिस मामले में रानी की सराय थाना मुकदमा दर्ज हुआ था और 11अभियुक्त जेल भी गए थे, इस घटना का बदला लेने के लिए उसने अवधेश के बेटे को टॉफी खिलाने के बहाने घर के अंदर ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को बोरे के अंदर भर के बारजे के ऊपर छिपा दिया। पुलिस द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस दौरान अभियुक्त द्वारा छिपाए गए असलहे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा चलाई गई गोली में अभियुक्त घायल हो गया। अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी है। अभियुक्त को इलाज के लिए जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रिफर कर दिया गया। इस मामले में पुलिस द्वारा तीन अन्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)