आजमगढ़: भारी मात्रा में कारतूस, एक पिस्टल के साथ 5 गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने 15 हजार रूपये से किया पुरस्कृत
आजमगढ़। जनपद की देवगांव पुलिस द्वारा एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध असलहों के पांच तस्करों को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार देवगांव पुलिस द्वारा मेंहनाजपुर रोड पर शेखपुर बछौली बैरियर पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान एक सिल्वर कलर की आई-20 कार मेंहनाजपुर की तरफ से आती दिखाई दी। पुलिस द्वारा कार को रोककर चेकिंग हेतु कार में बैठे व्यक्तियों को बाहर निकलने के लिए कहा गया। कार में बैठे लोग निकलकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस द्वारा घेराबंदी करते हुए उन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े गये अभियुक्तों के पास से एक अदद पिस्टल और 40 जिन्दा कारतूस सहित 26100 नकदी और 7 मोबाइल बरामद की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त विवेक सिंह उर्फ मोनू सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी परिसीनिया थाना मेंहनाजपुर, अभिषेक दीक्षित पुत्र संजय कुमार दीक्षित निवासी नायकडीह पो0 सोनियापार थाना खानपुर जिला गाजीपुर, पंकज सिंह पुत्र स्व0 नरेन्द्र सिंह निवासी चिलबिला थाना मेंहनाजपुर, संदीप सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी मेंहनाजपुर मार्केट थाना मेंहनाजपुर तथा गोपी मौर्य पुत्र रामजतन निवासी गौसपुर परमदा थाना अकबरपुर जिला अम्बेडकर नगर के निवासी बताये गये हैं। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि पकड़े गये लोग खण्डवा मध्य प्रदेश से और अपने साथी बृजेश दूबे निवासी दण्डहल थाना मेंहनाजपुर से शस्त्र कारतूस खरीद कर तस्करी करते थे। पुलिस बृजेश दूबे की तलाश में लग गयी है। साथ ही लाइसेंस पर जारी होने वाले दो पैकेट कारतूस कैसे इस अवैध धंधे में आये इसकी भी पड़ताल की जा रही है। एसपी ने गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रूपये का पुरस्कार देने का ऐलान किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)