मऊ: 55 मरीजों की निःशुल्क की गई जांच

Youth India Times
By -
0

शारदा नारायन क्लिनिक द्वारा निःशुल्क जांच शिविर का हुआ आयोजन
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मऊ। शारदा नारायन क्लिनिक मिर्जाहादीपुरा में रविवार को निःशुल्क जांच शिविर कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब मऊ एवं शारदा नारायन हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। जिसका उद्धघाटन शारदा नारायन हॉस्पिटल के चेयरमैन एव रोटरी क्लब के अध्यक्ष डा. संजय सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया। शिविर में स्त्री प्रसूति एव बाँझपन रोग विशेषज्ञ डा. एकीका सिंह के निर्देशन में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. समरा परवीन द्वारा मरीज़ो को निःशुल्क परामर्श दिया गया। शिविर में कुल 55 मरीज़ो की निःशुल्क बीपी, शुगर की जांच की गयी। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डा. संजय सिंह ने बताया की आजकल लोगो में बहुत व्यवस्तता के कारण महिलाओ को अस्पताल जाके परामर्श लेने में दिक्कत होती है और इस क्लिनिक पे वो आसानी से पहुंच सकती है जहा उन्हें बेहतर व्यवस्था के साथ जांच एव परामर्श मिलेगा। आगे उन्होंने बताया की प्रत्येक माह ऐसे ही एक निःशुल्क शिविर का आयोजन यहाँ होता रहेगा और जो आर्थिक रूप से कमज़ोर मरीज़ है उन्हें जांच एव इलाज पर छूट भी जाएगी। इस मौके पर आईवीएफ़ विशेषज्ञ डा. एकीका सिंह, डा. सुजीत सिंह, अरशद, शांति, मनीष, सुमित, आमिर आदि लोग मौजूद रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)