आजमगढ़: कोरोना के चलते कांग्रेस की मैराथन स्थगित

Youth India Times
By -
0

‘मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं’ की पूरे देश में चर्चा-विश्व विजय सिंह
आजमगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह ने मीडिया से वार्ता के दौरान बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में ‘मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का जो नारा दिया इसकी उत्तर प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में चर्चा है। नारी सशक्तिकरण के लिए काग्रेस पार्टी लगातार काम कर रही है इसी क्रम में काग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में मैराथन के माध्यम से बेटियों को उत्साहित करने का काम कर रही थी उसी क्रम में आजमगढ़ में 5 जनवरी को मैराथन आयोजित की गई थी। जिसकी सारी तैयारियां जिला काग्रेस कमेटी की तरफ से पूरी भी की जा चुकी थी। प्रतिभागियों को देने वाले सारे पुरस्कार भी आ चुके थे लेकिन सरकार और मीडिया के माध्यम से कोरोना की लगातार जो रिपोर्ट आ रही है उससे जो प्रतीत हो रहा है कोरोना महामारी तेजी से बढ़ रही है। जिला कांग्रेस कमेटी आजमगढ़ की जिस तरह की तैयारी चल रही थी उसमें 10000 से ऊपर लड़कियों के शामिल होने का अनुमान था। प्रियंका गांधी ने सामाजिक और बेटियों के व्यापक हित में कोरोना को देखते हुये तय किया कि मैराथन दौड़ स्थगित की जाय। जिन बेटियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है कांग्रेस पार्टी विचार कर रही है आगे किसी प्रतियोगिता के रूप में जो पुरस्कार तय थे बेटियों की भागीदारी सुनिश्चित करा कर देने का प्रयास किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)