आजमगढ़: सुनील यादव का ट्रेड मार्क आफिसर के पद पर चयन

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। जिले के लाल सुनील कुमार यादव का वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार में ट्रेड मार्क आफिसर के पद पर चयन होने से शुभचिंतकों के साथ ही गांव के लोगों में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने सुनील के परिजनों को इस कामयाबी पर बधाई दी। जनपद के मार्टीनगज तहसील क्षेत्र के बनगांव गांव निवासी सुनील कुमार यादव पुत्र स्व. उदयराज यादव इसके पूर्व इलाहाबाद हाईकोर्ट में लीगल रिसर्चर के पद पर तैनात थे। उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी। इस परीक्षा में सफल होने पर उनका चयन वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार में ट्रेड मार्क आफिसर के पद पर हुआ। सुनील कुमार यादव ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पीएचडी की है। उन्होंने वर्ष 2012 में रुहेलखंड श्रविद्यालय से एलएलएम की परीक्षा पास की। इसके पूर्व वर्ष 2010 में इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी (आनर्स) की परीक्षा में सफलता हासिल की थी। ट्रेडमार्क ऑफिसर के पद पर चयन होने पर सुनील कुमार यादव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्वर्गीय पिता को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि माता जी, चाचा जी, बड़े भैया, छोटे भाई रिसर्च सुपरवाइजर एसएस सिंह सिनियर्स, सतेन्द्र चौधरी, अनूप, बंशवार सर, उदित, प्रीतम सर व मित्रों में रश्मि, सौरभ वर्मा (सीजेएम, रोहित द्विवेदी, अंजनी, उमेश, विकास मौर्य के प्यार व आशीर्वाद से यह मुकाम हासिल की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)