सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर रोटरी प्रतीक्षालय व काष्ठ केंद्र का हुआ लोकार्पण

Youth India Times
By -
0

मऊ। सनातन परंपरा के अंतिम स्थल के रुप में सर्वेश्वरी मुक्तिधाम ढेकुलियाघाट को जनपद के गौरव के रुप में स्थापित किया जाएगा। शवयात्रियों की सुविधा और व्यवस्था का सतत विकास किया जाएगा। यात्री प्रतीक्षालय व काष्ठ केंद्र को धाम प्रबंधन को सौंपने के बाद निर्माण-विकास का कार्य किया जाता रहेगा। डा. संजय सिंह ने यह बातें मकर संक्रांति के अवसर पर शनिवार को कहीं। सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर वह लोकार्पण कार्यक्रम में बोल रहे थे। डा. सिंह ने कहा कि आगामी दिनों में कम्प्यूटरीकृत व्यवस्था व कुर्सी सहित शवयात्रियों की सुविधा के साथ देहलुदास पार्क का निर्माण किया जाएगा। व्यवस्थापक पुरुषार्थ सिंह ने कहा कि इस स्थल के विकास में रोटरी क्लब ने स्तुत्य प्रयास किया है। जनमानस को आगे बढ़कर आने की आवश्यकता है। इस दौरान सचिव सचिंद्र सिंह, डा. एचएन सिंह, प्रदीप सिंह व शमीम अहमद ने उदगार व्यक्त किया। संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर डा. अश्विनी सिंह, अजीत सिंह, विजय सिंह, देवप्रताप सिंह, विकास सिंह निकुंभ, पुनीत श्रीवास्तव, सागर सिंह, ऋषिकेश सिंह आदि रहे। संरक्षक लालचंद ने आभार व्यक्त किया।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)