आजमगढ़: बिना अनुमति क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन पड़ा महंगा

Youth India Times
By -
0

महामारी एक्ट में 11 मे खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
कोविड कानून के नियमों का पालन करें नहीं तो की जायेगी कठोर कार्रवाई-एसपी
आजमगढ़। कोविड-19 महामारी के दिये गये दिशा-निर्देश/नियमों का उल्लंघन करने पर थाना मेंहनाजपुर में 11 व्यक्तियों के विरूद्ध महामारी एक्ट के तहत की कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि कोई भी इस प्रकार का आयोजन बिना अनुमति न करे, कोरोना गाइड लाइन का पालन करे, अन्यथा की स्थिति कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
बताते चलें कि मेंहनाजपुर थाना उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह मय हमराह द्वारा गस्त के दौरान ग्राम सिघौना में क्रिकेट टूर्नामेन्ट बिना अनुमति के आयोजन कर व कोविड महामारी के आदेश/निर्देश के नियमों का उल्लंघन करने पर उद्धव उर्फ सोनू सिंह पुत्र रामकुवर निवासी चेदार, थाना देवगांव, आजमगढ़, हैप्पी सिंह उर्फ वैभव सिंह पुत्र सुशील सिंह उर्फ जालिम सिंह, जय नरायन चौहान पुत्र स्व0 बांकेलाल चौहान, रिन्कू चौहान पुत्र रामदर्शन चौहान, अंकित चौहान पुत्र हरिप्रकाश चौहान, शैलेश चौहान पुत्र संतोष चौहान, मंगेश चौहान पुत्र गूड्डू चौहान, महेन्द्र सिंह पुत्र राजकिशोर सिंह, आलोक चौहान पुत्र अशोक चौहान निवासी गण सिघौना थाना मेहनाजापुर, सोनू तिवारी पुत्र अज्ञात निवासी शेखपुर बछौली थाना देवगांव, आजमगढ़, सुजीत सिंह पुत्र लालबहादुर सिंह निवासी नोनीपुर उर्फ नईकोट थाना मेहनाजपुर, जनपद आजमगढ़ व अन्य लोगों के विरूद्ध थाना मेंहनाजपुर में महामारी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी तथा सम्बन्धित को हिदायत की गयी कि बिना अनुमति किसी प्रकार आयोजन न किया जाये तथा कोविड 19 के नियमों का अक्षरशः पालन किया जाये। यदि किसी के द्वारा जनपद में कोविड-19 के नियमों का उल्लघंन करना पाया गया तो उनके विरुद्ध इसी प्रकार कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)