पुलिस की वर्दी में आये बदमाशों ने मचाया ताण्डव

Youth India Times
By -
0

पुलिस पिकेट से मात्र 100 मीटर की दूरी पर छः मकान व एक दुकान को बनाया निशाना
बाराबंकी। बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट के भिटरिया चौराहे पर वर्दीधारी बदमाशों ने घरों दुकानों में जमकर लूटपाट की। लाखों के आभूषण व हजारों की नकदी उठा ले गए। वही तीन लोगों की जमकर पिटाई भी की। पुलिस पिकेट स्मार्ट से 100 मीटर की दूरी पर हुई इस घटना ने पुलिस की चौकसी पर भी सवाल खड़े किए। हालांकि सुबह पुलिस कप्तान ने मौके पर पहुंचकर जांच किया और जल्द खुलासे के निर्देश मातहतों को दिए। रामसनेहीघाट कोतवाली 500 मीटर व भिटरिया चौराहे पर लगी पुलिस पिकेट से महज सौ मीटर की दूरी पर सोमवार की रात करीब 2.00 बजे वर्दीधारी बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने पहले शिव शंकर वैश्य के घर धावा बोला। दरवाजे पर लगे छह ताले तोड़कर अंदर पहुंचे। जहां उन्होंने शिव शंकर गुप्ता और उनकी पत्नी शांति गुप्ता को बंधक बनाकर महिला के जेवरात उत्तरवा लिए। विरोध करने पर शिव शंकर गुप्ता के सर पर लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया।
शोर सुन उनकी पोती आराध्या पहुंची तो उसके बाल नोच डालें। यहां से बदमाश शांति के कान के झुमके तथा गले की जंजीर के साथ ही बक्से में रखे करीब 10 हजार रुपये तथा शिव शंकर गुप्ता के जेब में दुकानदारी के 15 हजार रुपये लूट कर निकल रहे थे कि रास्ते में मिले बेटे कृष्ण कुमार पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने अनंतराम के घर को अपना निशाना बनाया और धारदार हथियार से हमला कर लूटपाट की। फिर बदमाशों ने भिटरिया निवासी गंगा शरण वैश्य की दुकान पर भी धावा बोला। रात में घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को मामले से अवगत कराया । जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसपी अनुराग वत्स ने घटना स्थल के समीप एक फ्लोर मिल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मातहतों को घटना के खुलासे के निर्देश दिए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)