आजमगढ़: कांग्रेस में अर्न्तकलह: टिकट बंटवारे से नाराज दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

Youth India Times
By -
0

निजामाबाद के बाद अब सगड़ी प्रत्याशी के खिलाफ भी उठे विरोध के सुर
आजमगढ़। कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के साथ पार्टी में अंतरकलह भी उभरकर सामने आने लगा है। अभी हाल में निजामाबाद के कार्यकर्ताओं ने टिकट के बंटवारे पर सवाल उठाया था, तो अब सगड़ी में भी विरोध शुरू हो गया है। सगड़ी क्षेत्र से राना खातून को कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज पीसीसी सदस्य मुकेश राय सहित दर्जनों लोगों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को पत्र भेजकर नाराजगी जाहिर की है।
प्रियंका गांधी वाड्रा को भेजे पत्र में पीसीसी सदस्य मुकेश राय ने कहा है कि क्षेत्र में हम और हमारे जैसे तमाम पदाधिकारी कांग्रेस पार्टी झंडा ढो रहे हैं। दरी बिछाने से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक दिए गए निर्देशों का पालन करते रहे। इसके बावजूद जमीनी कार्यकर्ता को उचित सम्मान नहीं मिला और न ही कभी निष्ठावान कार्यकर्ता को पार्टी से चुनाव लड़ाया गया। इसके कारण आम जनता का भला नहीं हो सकता। पीसीसी सदस्य मुकेश राय के साथ इस्तीफा देने वालों में जिला उपाध्यक्ष संजय राय, पिछड़ा वर्ग जिला उपाध्यक्ष पदम चौहान, ब्लाक अध्यक्ष तेज प्रताप राय, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष प्रेमचंद पाठक आदि शामिल हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)