आजमगढ़: नए साल के तीसरे दिन खुला अपराध का खाता, दो स्थानों पर मिले शव

Youth India Times
By -
0

मृतकों के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जिले में नए साल के अवसर पर बढ़ते सर्दी के तापमान के साथ ही अपराध का भी खाता तीसरे दिन खुल ही गया। दो थाना क्षेत्रों में सोमवार की सुबह शव मिलने से इलाके में हलचल मच गई। परिजनों द्वारा मृतकों की हत्या की आशंका जताने पर संबंधित पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की छानबीन की जा रही है।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कोहरौड़ा गांव के पूर्वी सिवान में स्थित ईंट भट्टे की ओर सोमवार की सुबह गए ग्रामीण 42 वर्षीय युवक का शव देख दंग रह गए। जानकारी पाकर मौके पर इलाकाई लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस तथा मृतक के परिजन भी पहुंच गए। परिजनों द्वारा मृतक की शिनाख्त क्षेत्र के खरांटी ग्राम निवासी 42 वर्षीय चंद्रशेखर चौहान पुत्र रामचंद्र चौहान के रूप में की गई। परिजनों के अनुसार मृतक पेशे से राजगीर था और रविवार की सुबह काम के सिलसिले में घर से निकला था। देर शाम जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों द्वारा तलाश की गई लेकिन उसका पता नहीं चला। सोमवार की सुबह मृतक के गांव से दो किलोमीटर की दूरी पर कोहरौड़ा गांव स्थित ईंट भट्टे के समीप खेत में चंद्रशेखर का शव मिला। परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के तीन पुत्र व एक पुत्री बताए गए हैं। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। शव मिलने की दूसरी घटना कंधरापुर थाना क्षेत्र के बिसौली गांव में सोमवार की सुबह देखने को मिली। गांव के सिवान की ओर कृषि कार्य के लिए गए लोगों ने सिवान में युवक का शव देखा और क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के शरीर पर चोट के निशान तथा घटनास्थल पर शराब की बोतल देख लोगों ने हत्या की आशंका जताई। सूचना पाकर कंधरापुर एवं तहबरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों थानों के बीच कुछ देर तक सीमा विवाद का मामला उलझा रहा। अंत में कंधरापुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की शिनाख्त तहबरपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर ग्राम निवासी 30 वर्षीय कमलेश के रूप में की गई। मृतक कमलेश भी रविवार को घर से निकला था और दूसरे दिन उसका शव मिला। यहां भी परिजनों ने चंद्रशेखर के हत्या की आशंका जताई है। दोनों मामलों में संबंधित थाना प्रभारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थिति स्पष्ट होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)