बसपा नेता की गाड़ी से मिले 50 लाख रुपये

Youth India Times
By -
0

कानपुर। उप्र के उरई के बसपा नेता की गाड़ी से चेकिंग के दौरान पुलिस ने 50 लाख रुपये बरामद किए हैं। रुपये बरामद होने के साथ ही फ्लाइंग स्क्वाएड और आयकर विभाग की टीम को सूचना दी गई। शनिवार रात दोनों टीमें साथ में इंस्पेक्टर क्राइम चकेरी ने बसपा नेता से पूछताछ शुरू की। उनकी गाड़ी में आगे पीछे दो अलग-अलग नम्बर प्लेट होने के कारण पुलिस को शक हुआ तो गाड़ी को रोका गया था। गाड़ी में कोई झंडा नहीं लगा था।
उरई निवासी बसपा नेता एवं कारोबारी शमसुद्दीन राईनी स्कॉर्पियो से लखनऊ से उरई जाने के लिए निकले। रामादेवी फ्लाईओवर पर चकेरी पुलिस ने चेकिंग लगा रखी थी। जिसमें इंस्पेक्टर क्राइम चकेरी जावेद अहमद मौजूद थे। उन्होंने गाड़ी को देखकर कुछ शंका हुई तो चेकिंग के लिए उसे रोका गया। गाड़ी रुकते ही पुलिस की शंका तो तब बढ़ गई जब गाड़ी पर आगे की नम्बर प्लेट पर यूपी 32 बीक्यू 9798 और पीछे की नम्बर प्लेट में यूपी 32 बीजी 9798 नम्बर प्लेट लगी हुई थी। पुलिस ने गाड़ी की चेकिंग शुरू की तो उसमें 50 लाख रुपये निकले। रुपयों को तुरंत जब्त किया गया। बसपा नेता से प्राथमिकी पूछताछ में उन्होंने कहा कि उनकी फैक्ट्री और मिल चल रही है यह उसी कलेक्शन का पैसा है। हालांकि रात में आयकर विभाग और फ्लाइंड स्क्वाएड टीम थाने में उनसे पूछताछ करती रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)