16 जनवरी तक बंद रहेंगी यूपी की सभी यूनिवर्सिटी, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी राज्य और निजी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, उच्च शिक्षा संस्थानों को अगले सात दिनों के लिए भौतिक रूप से बंद करने का आदेश दिया है। इस दौरान छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन कराई जाएगी और परीक्षाएं पूर्ववत जारी रहेंगी। प्रदेश के कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर उप्र के उच्च शिक्षा सचिव शमीम अहमद खान ने शनिवार की शाम यह आदेश जारी किया कि कोविड से बचाव के लिए एहतियातन उप्र उच्च शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले सभी राज्य, निजी विश्वविद्यालय, उनसे सम्बद्ध महाविद्यालय व अन्य उच्च शिक्षा संस्थान 10 से 16 जनवरी 2022 तक भौतिक रूप से बंद रहेंगे। इस दौरान छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ऑनलाइन कराई जाएगी। हालांकि इस अवधि में परीक्षाएं पूर्ववत ही चलती रहेंगी और परीक्षाओं का संचालन कोविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत किया जाएगा। बतादें कि कोरोना और सर्दी के चलते यूपी सरकार प्रदेश के सभी स्कूलों को मकर संक्रांति तक बंद रखने का आदेश पहले ही दे चुकी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)