आजमगढ़: 162 लीटर शराब की बरामदगी छः कारोबारी गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’

आजमगढ़। आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को गणतंत्र दिवस के दिन जिले के पांच थाना क्षेत्रों में 162 लीटर शराब की बरामदगी के साथ छह कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
बरदह थाने पर तैनात उपनिरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने क्षेत्र के चक चोर्रागांव के पास उसी गांव के रहने वाले रामजतन पुत्र बल्ली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 40 लीटर शराब बरामद किया। रानी की सराय थाने के उप निरीक्षक नकी हैदर ने कोटिला गांव के पास एक व्यक्ति को 40 लीटर शराब के साथ पकड़ा। आरोपी राहुल पुत्र लालजी सोनकर रानी की सराय क्षेत्र के सेठवल गांव का निवासी बताया गया है। गंभीरपुर थाने की पुलिस ने क्षेत्र के रानीपुर रजमो गांव के समीप दो व्यक्तियों को 38 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए कारोबारियों में सिकंदर पुत्र राधेश्याम निवासी बाबा की मजार थाना रौनापार एवं सलीम पुत्र सज्जाद निवासी बैराडीह थाना क्षेत्र गंभीरपुर बताए गए हैं। इसी क्रम में कप्तानगंज थाने की पुलिस ने क्षेत्र की पीपरी गांव के समीप 24 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया कुलबुल पुत्र वंशू अंबेडकरनगर जिले के राजेसुलतानपुर थाना अंतर्गत पदुमपुर नसीरुद्दीनपुर का निवासी बताया गया है। वहीं निजामाबाद थाने की पुलिस ने फरहाबाद ग्राम निवासी अच्छेलाल पुत्र रामजीत प्रजापति को 20 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)