आजमगढ़ 10 फरवरी से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया

Youth India Times
By -
0

डीएम की अध्यक्षता में हुई राजनीतिक दलों की बैठक
21 फरवरी को नाम वापसी व 7 मार्च को होगा मतदान
आजमगढ़। जनपद में विधानसभा चुनाव तो आगामी मार्च माह में 7 तारीख को है परन्तु प्रशासन इसकी तैयारियों में अभी से जुट गया है। सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक में चुनावी कार्यक्रमों को लेकर मंथन किया गया। 10 फरवरी को नोटिफिकेशन के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 17 फरवरी तक चलेगी, 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच तथा 21 फरवरी को नाम वापसी होगी, 7 मार्च को मतदान कराया जाएगा।
जिलाधकारी ने बताया कि 14 जनवरी तक जनपद में सभी प्रकार के सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है। 15 फरवरी को चुनाव आयोग द्वारा जारी नए निर्देश से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि डिजिटल तरीके से सभी पार्टियां अपना प्रचार प्रसार करेंगी। इसके अलावा सिर्फ 5 गाड़ियां ही प्रत्याशी अपने साथ लेकर चल सकेंगे और वह सभी आधे-आधे घंटे के अंतराल पर कोविड नियमों एवं आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए, यदि इसका उल्लंघन हुआ तो डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, सीडीओ आनंद शुक्ला सहित सभी निर्वाचन से संबंधित अधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)