पुलिस पैसा लेती है तो काम भी करती है

Youth India Times
By -
0

दरोगा जी ने मंच से पढ़ाया ईमानदारी का पाठ, निलंबित
उन्नाव। पुलिस की इमानदारी में कसीदे पढ़ने वाले उन्नाव के एक दारोगा फंस गए और वीडियो वायरल होते ही फजीहत हो गई। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस के उच्चाधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि वह वीडियो में देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चों को पुलिस की इमानदारी का पाठ पढ़ा रहे हैं। उनसे कह रहे हैं- पुलिस सबसे इमानदार पैसा लेती है तो काम भी करती है...। पुलिस विभाग में आलाधिकारी चाहे जितना नसीहत और सीख दें लेकिन मातहत फजीहत कराने से पीछे नहीं हटते हैं। फिर चाहे पूरे विभाग की ही छवि क्यों न धूमिल हो जाए। ऐसा ही एक मामला उन्नाव में उस सामने आया है, जब एक दारोगा ने बच्चों की पाठशाला में पुलिस की इमानदारी के कसीदे पढ़ते हुए फंस गए हैं। उनका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया के वाट्सएप, फेसबुक समेत सभी प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला कुछ यूं है कि बीघापुर थानाक्षेत्र के लक्ष्मी नारायण स्कूल में 26 नवंबर को पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में तत्कालीन एसओ जेबी पांडेय को अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था। स्कूली बच्चों व आमजन को संबोधित करते हुए वह विभाग और पुलिस की कार्यशैली की जानकारी दे रहे थे। वायरल वीडियो में दारोगा उमेश त्रिपाठी बच्चों को संबोधित करते नजर आ रहे हैं। वह कह रहे हैं कि पुलिस से इमानदार कोई विभाग नहीं है, पुलिस अगर आपसे पैसा लेती है तो काम भी करती है। जबकि अन्य विभागों में ऐसा नहीं है वहां के लोग पैसा लेने के बाद भी दौड़ाते रहते हैं। इसका वीडियो सोमवार को वायरल हो गया, जिसने भी वीडियो देखा तो एक बारगी हंस पड़ा। वहीं वायरल वीडियो को लेकर दारोगा उमेश त्रिपाठी ने कहा है कि उन्होंने सरकार से मिलने वाली सैलरी जो जनता के पैसे होते हैं, उसकी बात की थी। वीडियो को काट-छांटकर और तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, प्रथम दृष्टया दारोगा को निलंबित कर दिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)